राजपूत सभा फतेहपुर ने स्वर्ण आयोग गठन की सरकार से की अपील

Rajput Sabha Fatehpur appealed to the government to set up a gold commission

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

राजपूत सभा फतेहपुर की बैठक सभा प्रधान रघुबीर पठानिया की अध्यक्षता में रैस्ट हाऊस फतेहपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभा के साथ जुड़े नए सदस्यों का स्वागत किया गया। तो वहीं सभा का कुनबा बढाने पर जोर दिया गया।

इस पर जानकारी देते हुए सभा के मुख्यसलाहकार नरेन्द्र मनकोटिया व सभा सचिव बलजीत राणा ने बताया कि सभा ने बैठक दौरान निर्णय लिया गया कि जल्द ही सभा हाल ही विधानसभा चुनाव में जीते स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया के साथ मिल स्वर्ण आयोग गठन की मांग को विधानसभा के पटल पर रखने की अपील करेंगे।

यह भी पढ़ेंः प्रेमी को अपनी माशूका से उसके ससुराल मिलना पड़ा भारी!

साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित सरकार से स्वर्ण आयोग का गठन 6 माह के भीतर करने की अपील की ताकि सभा की चिरलम्बित मांग पूरी हो पाए।

इस मौके पर जोगिंदर गुलेरिया ,विशम्बर राणा, नरेन्द्र जसरोटिया, रणजीत राणा, अरुण जरियाल, बलदेव राणा, देस राज ठाकुर, प्रकाश चन्द, मोहिंदर सिंह, प्रीतम ठाकुर, बलजीत चंबियाल, सुरजीत जसरोटिया, डॉक्टर भूरी सिंह राणा, राजीव जरियाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरिंदर मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।