कोरोना को मात देकर लौटे अपने लाडले का तालियों से किया स्वागत

शुभंम शर्मा। रक्कड

कांगड़ा जिला के अंतगर्त ग्राम पचायत चकबन स्थित गांव धीना के 32 वर्षीय राकेश कुमार स्पुत्र राजेंद्र कुमार कोरोना को मात देकर सकुशल घर लौट आए हैं, वही घर पहुंचते ही राकेश कुमार का स्थानीय पचायत प्रतिनिधियों स्वास्थय कर्मियो मौजूद ग्रामीणां के अलावा घर के तमाम लोगो ने यहा अपनी दहलीज पर पहुंचते ही अपने लाडले का तालियों से जोरदार भव्य स्वागत किया। उधर जिलाधीश कांगडा राकेश प्रजापति व एसपी कागडां विमुक्त रजंन ने राकेश कुमार को सकुशल घर लौटने पर उसे बधाई देते हुए कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से किसी को डरने की कोई जरुरत नही है इन्होने कहा कि कोरोना कोई समाजिक कलंक नही है लिहाजा कोरोना रोगियो तथा उनके परिवारों के प्रति किसी तरह का कोई भेदभाव नही होना चाहिए ।

गौरतलब है कि गांव धीना का राकेश कुमार विगत 27 अप्रेल को दिल्ली से यहां आया था अतः 9 मई को इसकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग ने इसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया था लिहाजा। आइसोलेशन में रहने के बाद राकेश कुमार की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आई है यानि मंगलवार देर सांय यह स्वस्थ होने पर एंबुलेंस के द्वारा अपने घर पहुंचे तो क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। राकेश कुमार ने बताया कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था जहां स्वास्थ्य विभाग ने बहुत ही अच्छी तरह से देखभाल की व दवाईयां समय पर दीं अब वह स्वस्थ होकर घर लौट आएं हैं उनके लिए आज खुशी का बहुत बड़ा दिन है।