राकेश पठानिया ने राजनीतिक विरोधियों पर तीखे हमले बोले

Rakesh Pathania speaks sharply on political opponents
हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री एवं स्थानीय विधायक राकेश पठानिया ने पत्रकार वार्ता में आज अपने राजनीतिक विरोधियों पर तीखे हमले बोले।

नूरपुरः हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री एवं स्थानीय विधायक राकेश पठानिया ने पत्रकार वार्ता में आज अपने राजनीतिक विरोधियों पर तीखे हमले बोले। पठानिया ने अजय महाजन पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावी समय में पूर्व विधायक लोगों को गुमराह करने के लिए नौकरियाँ देने का शिगूफा छोड़कर बायो डैटा इकट्ठा कर रहे है। पठानिया ने कहा कि अजय महाजन के परिवार का राजनीतिक लंबा इतिहास रहा है। पूर्व विधायक जब सत्ता में थे तो 5 साल क्षेत्र के विकास के लिए कुछ कर नहीं पाए, अब चुनावी समय में लोगों को नौकरियाँ और रोजगार देने के झूठे प्रलोभन दे रहे है।

पठानिया ने महाजन से प्रश्न करते हुए कहा कि नूरपुर के विकास के लिए एक बड़ा कार्य बता दे जो उन्होंने 5 साल में करवाया हो। पठानिया ने कहा कि महाजन न तो कभी नूरपुर को जिला बनाने को लेकर विधानसभा में लड़े और न ही क्षेत्र के लिए अपने दम पर कोई बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आये। पठानिया ने कहा कि उनके विरोधियों को भाजपा के शासन काल मे नूरपुर में विकास नहीं दिखता जबकि भाजपा काल मे नूरपुर में एसपी कार्यालय, एस सी कार्यालय, अतिरिक्त सेशन कोर्ट, 12 करोड़ का इंडोर स्टेडियम आदि कई बड़ी योजनाएं स्वीकृत हुई है। पठानिया कहा कि लोग विकास की परिभाषा समझते है न कि झूठे लारों और वायदों की।

शायद नूरपुर की जनता ऐसे लारा से गुमराह नहीं होगी। घर बनाने की पर्चियां बांटना मजाक व गुमराह करने वाली राजनीती बताया। उन्होंने कहा कि सरकारी ने अवैध खनन पर अकुंश लगाया है। आखिरकार हमने इस मामले मे समझौता नहीं किया। इसलिए नूरपुर भाजपा पप इस मामले मे तीखे हमले हो रहे हैं। एक सवाल केजवाव मे पठानिया ने कहा कि हमने जनहित मे काम क्या है। पठानिया ने निक्का का नाम लिए बिना कहा कि उनका एक राजनीतिक विरोधी लोगों को गुमराह करने के लिए घर घर जाकर कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए नाम और पते के साथ पर्चियां काट लोगों को गुमराह कर रहा है। पठानिया ने कहा कि जबकि हकीकत यह है कि ढेड़ साल तक नूरपुर क्षेत्र में हर मकान को पक्का बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजना तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि नूरपुर में कुछ समय मे सभी मकान पक्के हो जाएंगे।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।