राकेश रॉय ने संभाला बद्दी थाना प्रभारी का कार्यभार

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी के नए थाना प्रभारी के तौर पर राकेश रॉय ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व वह सोलन उपमंडल के धर्मपुर में थाना प्रभारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए नए थाना प्रभारी ने कहा कि वे समाज के सभी लोगों का सहयोग लेकर बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास करेंगे।

असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में शराब, चिट्टा, चरस व अवैध खनन आदि अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पेट्रोलिंग के साथ साथ रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर सभी के सहयोग की आवश्यकता रहती है। यदि क्षेत्र के लोग पुलिस को नशा करने वाले व रखने वालों की सुचना पहुंचाते है तो ऐसे में पुलिस को भी काफी सहायता मिल जाती है।

यह भी पढ़ेंः तीन दिवसीय युवा नेतृत्व और सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

पुलिस कप्तान एसपी मोहित चावला के दिशा निर्देशों व मार्गदर्शन में क्राइम को कम करने के साथ साथ जनता के सहयोग से पुलिस काम करेगी। आपको बतादे कि थाना प्रभारी राकेश रॉय इससे पहले भी बद्दी थाना में अतिरिक्त थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाए दे चुके है। जिसके चलते यहां की भगोलिक स्थिति, यहां की समस्याओं व क्राइम से भलीभांति परिचित हैं और इससे पूर्व धर्मपुर में थाना प्रभारी के पद रहते हुए वह अपराधो पर अंकुश लगाने में काफी हद तक सफल रहे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।