डेस्क: रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा‘ सीजन 10 के एक एपिसोड में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया गेस्ट के तौर पर पहुंचे। रामानंद सागर की रामायण में राम और सीता का किरदार निभा चुके अरुण और दीपिका आज भी कई दशक बाद भी दर्शकों के फेवरिट हैं। इस खास एपिसोड में दीपिका चिखलिया ने अरुण गोविल के पैर छुए और उन्हें अपना परमेश्वर बताया।
पढ़ें यह खबरः खिताब का प्रबल दावेदार है भारत, कोई नहीं है दूर-दूर तक
‘रामायण’ ने किया GOT को बीट
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया स्टारर टीवी शो ‘रामायण’ को लॉकडाउन के दौरान भी प्रसारित किया गया था। दर्शकों ने फिर एक बार रामायण को उतना ही प्यार दिया जितना 90 के दशक में दिया था। आलम ये हो गया था कि दूरदर्शन पर प्रसारित की गई रामायण की टीआरपी मशहूर टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से भी ज्यादा हो गई।
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।