पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान

मनीष काेहली। शाहपुर

राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत आज शाहपुर क्षेत्र की पंचायत सिहुवा में घटनालू गवं के गुरु रविदास मंदिर में आरएसएस के सर सह कार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य ने पूजा-अर्चना के साथ की। इस अवसर पर डॉ मनमोहन ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर तोड़ा गया था, तो यह धार्मिक कृत्य नहीं था। भारत की आस्था पर आघात था। भारत आजाद होने के बाद सोमनाथ मंदिर को पुनः स्थापित किया गया था, जिससे भारत का गौरव पुनः स्थापित हो सके।

इतने संघर्षों के बाद राम मंदिर का निर्माण सर्व सहमति से होने का रहा है। उन्होंने कहा कि राम वास्तव में सभी मजहबों के मानने वालों के पूर्वज हैं। भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण व शिव ने पूरे देश को बांध करके रखा है। उन्होंने कहा कि मंदिर को पुना स्थापित करने के लिए 75 संघर्ष हाे चुके हैं। अभियान की शुरुआत में शाहपुर के समाजसेवी राकेश कटोच ने राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण के रूप में एक लाख का चेक भेंट किया। तदोपरांत घटनालू के श्री गुरु रविदास सभा सिहुवा के प्रमुख करनैल व अन्य सदस्यों ने धन राशि भेंट की। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यवाहक सीता-राम व्यास क्षेत्रीय प्रचारक रामेश्वर, बलवीर व आकाश आदि अन्य लोग भी मौजूद थे।