ट्रस्ट ने कोविड -19 केयर सेंटर में की भोजन की व्यवस्था

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ में बने कोविड-19 केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को दिए जाने वाले खाने में अब प्रशासन को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कोविड-19 केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना बनाने और पहुंचाने के लिए प्रशासन को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण वहां रहे कोरोना मरीजो व संस्थागत कवारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों को दिक्कते आ रही थीं। अब संसाल के स्वामी रामानंद ट्रस्ट और युवा टीम यूनाइटेड यूथ ऑफ मॉडर्न इंडिया ने इस जिम्मे को लेते हुए प्रशासन की सहायता करने का निर्णय लिया है।

स्वामी रामानंद ट्रस्ट संसाल के महासचिव राजेश शर्मा और यूनाइटेड यूथ ऑफ मॉडर्न इंडिया के डॉक्टर निशांत मेहता ने बताया की सोमवार से कोविड-19 केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले सभी लोगों को उनके द्वारा तीन समय का खाना दिया जाएगा और पानी तथा फलों की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि तीनों समय लगभग 50 से 60 मरीजों व लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj .

संसाल स्थित स्वामी रामानंद ट्रस्ट के आश्रम में यह खाना बनाया जाएगा और यहां से प्रशासन की गाड़ियों द्वारा कोविड-19 केयर सेंटर में रहने वाले मरीजों, मेडिकल स्टाफ और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को यह पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस भोजन को उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन के द्वारा स्पेशल प्लेट्स मंगवाई गई हैं। इन थालियों को एक बार ही उपयोग किया जाएगा।

उपमंडल अधिकारी (नागरिक) छवि नांटा ने बताया कि प्रशासन के द्वारा एक बार उपयोग में होने वाली थालियों की व्यवस्था संस्थाओं को करवाई जा रही है और स्वामी रामानंद ट्रस्ट और यूनाइटेड यूथ ऑफ मॉडर्न इंडिया इस कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं। गौरतलब है कि प्रशासन के द्वारा भोजन बनाने और उसके वितरण के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था और कोई भी इसके लिए आगे नहीं आ रहा था, अब इन संस्थाओं के आगे आने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।