डीपीएवी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

डीपीएवी स्कूल गुप्त गंगा रोड़ कांगड़ा में ‘‘दिवाली’’ के पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के हाऊस वाईस बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन में छात्रों ने इस प्रतियोगिता में सुंदर-सुंदर रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा बनाई गईं रंगोली की सभी ने प्रशंसा की। प्रतियोगिता के अंत में प्रिसिंपल पंकज सोनी और स्कूल प्रबन्धक मोनिका सोनी ने रिजल्ट घोषित किया।

जिसमें जुपिटर हाऊस ने प्रथम स्थान, विनस हाऊस ने द्वितीय स्थान तथा मर्करी हाऊस ने तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही दीपावली की बधाई दी। इस दौरान बच्चों के साथ साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें