उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना डमटाल के मुकाम माजरा चक्की खड्ड में आज अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए खनन माफिया को चेतावनी दी है। इस मौके पर पुलिस टीम ने 1 टिप्पर, 2 जेसीबी व 9 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना डमटाल में अभियोग संख्या 102/24 धारा 303(2), 3(5) भी एन एस & 21(1) माइनिंग एक्ट व अभियोग संख्या 103/24 धारा 303(2), 3(5) भी एन एस & 21(1) माइनिंग एक्ट में दर्ज किये गये हैं। जिनमें आरोपी नरेश सिंह पुत्र हंस राज, निर्मल सिंह पुत्र राम दास, कश्मीर चंद पुत्रः रतन चंद, मुख्तियार सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, अमरजीत सिंह पुत्र सूरती लाल, हरदीप सिंह पुत्र धर्म सिंह, देस राज पुत्र मनोहर लाल, गुरप्रीत सिंह पुत्र पूरन सिंह, सुनील कुमार पुत्र अवतार सिंह, लतीफ मोहम्मद पुत्र नाजिर मोहम्मदसलीम पुत्र छम्मू व दीपक पुत्र राज कुमार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
गौरतलब है कि जिला पुलिस नूरपूर द्वारा मौजूदा साल 2024 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.09.24 तक 10 अभियोग दर्ज किए गए हैं। जो उपरोक्त अभियोगों में 46 वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। इसके अलावा दिनांक 03.09.24 तक अवैध खनन अधीनियम के अधीन 566 चालान किए गए हैं तथा अवैध खनन मे शामिल आरोपियों से 68,97,900/- रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है। इसके अलावा अवैध खनन में शामिल 33 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। भविष्य मे भी जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर द्वारा एक प्रैस विज्ञप्ति में दी गई है जिसमें जनता को सहयोग देने की अपील की गई है।
संवाददाताः विनय महाजन