उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा के मुख्य बस अड्डे के समीप एक व्यक्ति अचानक से नीचे गिर गया। गनीमत यह रही की उक्त व्यक्ति सड़क पर से गिरने के बाद रावी नदी के तट पर बनी पक्की चट्टान पर ठहर गया। अगर थोड़ा सा और आगे जाता तो सीधा रावी नदी के तेज बहाव में बह सकता था। बताते चले यह मामला आज करीब 12, बजे का बताया जा रहा है। और जब यह व्यक्ति बस स्टेंड से कन्ही जा रहा था तो अचानक से उसका संतुलन बिगड़ा और सीधा रावी नदी के किनारे लगभग 50 फूट खाई में जा गिरा। मिली जानकारी के अनुसार उस अज्ञात व्यक्ति ने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी।
जिस कारण यह हादसा घटित हुआ। जैसे ही इस व्यक्ति के गिरने का पता चला लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। अग्निशमन विभाग के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना समय गवाए उन्होंने उस व्यक्ति का रेस्कियू शुरू किया। करीब आधे घंटे की मुशक्त के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने उस व्यक्ति को सकुशल सड़क पर ले आए। इस बीच सड़क के किनारे सैकड़ो लोगों का तांता लग गया और जैसे ही उस व्यक्ति को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने उस व्यक्ति को सकुशल सड़क पर पहुंचाया लोगों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए नारे भी लगाए।