RBI का वित्तीय साक्षरता अभियान आज से, लोगों को बताएंगे ठगों से बचने के तरीके

आरबीआई पंचायती राज संस्थाओं के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाएगा अभियान

RBI's financial literacy campaign from today, people will be told how to avoid thugs
शिमला के रिज मैदान पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों व स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक
उज्जवल हिमाचल। शिमला

आरबीआई वित्तीय फ्रॉड से बचने के लिए 13 से 17 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मना रहा है। शिमला के रिज मैदान पर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बागवानी व राजस्व मंत्री जगत नेगी शामिल हुए। जागरूकता अभियान में स्कूल के बच्चो व लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया कि किस तरह से फ्रॉड से बचना है और अपनी बैंक डिटेल किसी से शेयर नहीं करनी है।

यह भी पढ़ें : कंक्रीट मिक्सचर चोरी की गुत्थी को चंबा पुलिस ने 24 घंटों में सुलझाया, 2 चोर गिरफ्तार

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कई बार व्यक्ति लालच में आकर अपनी बैंक डिटेल व अन्य जानकारियां इस प्रकार की वित्तीय ठगी करने वालों के साथ सांझा कर देते हैं जिससे उनके साथ फ्रॉड हो जाता है। इस तरह के कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

सोशल मीडिया नेट बैंकिंग के द्वारा काफी लोग ठगे जा रहे हैं। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार ना हो इसके लिए आरबीआई पंचायती राज संस्थाओं के साथ मिलकर ग्रामीण इलाकों में भी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करने का काम करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।