कोरोना अपडेट : प्रदेश में अब तक एक दिन में रिकॉर्ड 31 मामले, सिर्फ हमीरपुर में ही 20 मामले

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर में वीरवार का दिन कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर ठीक नहीं रहा है। शाम साढ़े 7 बजे चौथे चरण में चार मामले सामने आए हैं। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी बाहरी राज्यों से जुड़ी है। आज सुबह सबसे पहले 5 मामले सामने आए। इसके बाद दोपहर के वक्त 5 मामलों ने पॉजिटिव आने वालों की संख्या बढ़ाकर 11 कर दी। बात यहीं नहीं थमी, शाम को तीसरे चरण में फिर 6 संक्रमित पाए गए।

अब साढ़े 7 बजे के आसपास 4 नए मामलों ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं। सदन रहे कि वीरवार को ही कांगड़ा में 6 व सोलन के बद्दी में 5 मामले सामने आए हैं। हमीरपुर में आज मिले संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। ऐसे में प्रदेश में अब तक एक दिन में सबसे अधिक मामले 31 आज ही दर्ज हुए हैं। ताजा मामलों के बाद अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है, जबकि कुल 141 मामले सामने आ चुके हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि रात तक संख्या बढ़ भी सकती है।

वहीं हमीरपुर की ही बात करें तो आज के पॉजिटिव मरीजों की संख्या जोड़कर अब तक ज़िले में कुल 35 मामले पॉज़िटिव दर्ज हुए, जिनमें से 30 एक्टिव, 4 ठीक हुए व एक की मौत हो चुकी है। उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है। सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 केयर सेंटर भेजा जा रहा है।