तकीपुर कॉलेज में रेड रिबन क्लब ने मनाया विश्व एड्स दिवस

Red Ribbon Club celebrated World AIDS Day at Takipur College
एड्स रोगियों को साहस देने के लिए हर वर्ष एड्स दिवस मनाया जाता है!

कांगड़ाः अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में विश्व एड्स दिवस को रेड रिबन क्लब द्वारा मनाया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्राचार्य डॉ. के. एस. अत्री ने कहा कि विश्व एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि एच. आई. वी. संक्रमित लोगों के लिए सपोर्ट दिखाने और एड्स रोगियों को साहस देने के लिए हर वर्ष एड्स दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढ़ेंः सोलन में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली व नाटक

1988 में विश्व एड्स दिवस को पहले अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में स्थापित किया गया। विश्व एड्स दिवस को पहली वाह 1987 में मान्यता दी गई थी। इस दिन को मनाने का उदेश्य राष्ट्रीय और लोकल सरकारों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और व्यक्तियों के बीच एड्स और एच. आई. वी. के बारें में जानकारी के आदान-प्रदान को सुविधाजन‌क बनाना है उन्होंने कहा कि 2021 के अंत में लगभग 38.4 मिलियन लोग एच. आई. वी. के साथ जी रहे थे।

अंत में डॉ. के. एस. अत्री ने छात्र-छात्रों को कहा कि यह एक गंभीर समस्या है जिसके लिए लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरुक करना हम सब का कर्तव्य है। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो. अमन वालिया ने कहा कि एच. आई. वी. का संक्रमण शरीर के प्रति रक्षा प्रणाली को टारगेट करके शरीर को कमजोर करता है उन्होंने कहा कि एच. आई. वी. संक्रमण के बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर डॉ. नीरज शर्मा, प्रो. अमरीश घई, डॉ. भगवन दास, प्रो. पवन धीमान, प्रो. सुरेश कुमार, डॉ. अश्वनी शर्मा, डॉ. सुनील कुमार, प्रो. लेख राज, जनक राज, मुनीष कुमार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।