उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले रविवार को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। इसको लेकर मंडी जिला के सुंदरनगर में एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में रीजनल ऑफिस मंडी के तहत जिला मंडी और कुल्लू क्षेत्र के हिमाचल ग्रामीण बैंक की 56 शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।
इस दौरान पदाधिकारियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों के सुझावो को गंभीरता से सुना और समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष जोरदार ढंग से रखने का आश्वासन भी दिया। जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश महासचिव विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ एवं हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स ऑर्गेनाइजेशन भारतीय मजदूर संघ की एक औद्योगिक ईकाई है। इसके क्षेत्रीय अधिवेशन पूरे प्रदेश में हो रहे हैं। इससे पूर्व कांगड़ा और चंबा में सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं और सोमवार को सोलन में क्षेत्रीय अधिवेशन होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों में अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं तथा मांगों को सुनने के बाद बेहतर तरीके से प्रबंधन के समक्ष रखने के लिए किया जा रहा है। बाहरी राज्यों से बैंक में सेवाएं देने वाले स्टाफ के लिए स्टाफ आवास ऋण की स्वीकृति प्रदान नहीं की जा रही है। इसके साथ स्टाफ की ट्रांसफर के लिए एक पार्दर्शिता होनी चाहिए और दुर्गम क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को भी मैदानी इलाकों में कार्य करने मौका दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: नैना देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
उन्होंने कहा महिला अधिकारी और कर्मचारी को भारत सरकार की गाइडलाइंस और बैंक की ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार स्थानंतरण को लेकर कदम उठाने चाहिए। विशाल शर्मा ने कहा कि अगर बैंक प्रबंधन अधिकारी और कर्मचारी संघ की मांगों को गंभीरता से नहीं लेता है तो संघ को आंदोलन का रुख अख्तियार करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग जोशी बतौर मुख्यातिथि ने शिकरत की। वहीं कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ मंडी के जिलाध्यक्ष रजनीश आहुवालिया विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इसके साथ हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष प्रताप मीणा व महासचिव नितिन कुमार तथा हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स ऑर्गेनाइजेशन प्रदेशाध्यक्ष चंद्रवीर कटोच और महासचिव विशाल शर्मा ने भी सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज करवाई।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें