उज्जवल हिमाचल। ऊना
ऊना अस्पताल में मरीजों को पर्ची बनाने के लिए अब लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। मरीज व तीमारदार ओपीडी मंजिल पर्ची काऊंटर में ‘आभा मोबाइल’ एप से मात्र एक मिनट में पर्ची बना सकेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने यह सुविधा अस्पताल में शुरू कर दी है। जिसमें मरीज आभा मोबाइल एप से आसानी से पर्ची बना सकेंगे। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा और अस्पताल आईटी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा भी काऊंटर पर जाकर मरीजों को जागरूक किया जा रहा है बताया जा रहा है कि वह कैसे बिना लाइन में खड़े होकर मात्र एक से दो मिनट में पर्ची बना सकते हैं। पर्ची काऊंटर पर मरीजों को आभा एप के बारे में जागरूक कर रहे। ऊना अस्पताल आने वाले मरीज को आभा मोबाइल एप से पर्ची बनाने के प्रोसैस के लिए मोबाइल एंड्रायड या एप्पल मोबाइल से ‘आभा एप’ डाऊनलोड करनी
होगी।
वहीं इस मोबाइल एप पर अपने मोबाइल नंबर या आभा नंबर से लॉगिन करना होगा। जिससे आभा मोबाइल एप एक्टिव हो जाएगी। काऊंटर पर लगे स्कैन कोड में स्कैन कर जनरेट करना होगा। टोकन नंबर:- मोबाइल एप एक्टिव होने के बाद पर्ची काऊंटर पर प्रबंधन की ओर से स्कैन कोड लगाए गए हैं। एप के माध्यम से स्कैन कोड में स्कैन करने पर एक टोकन
नंबर जनरेट होगा। यह टोकन नंबर विशेष पर्ची काऊंटर में बैठे कर्मचारी को देना होगा और किस विभाग में जांच करवानी है यह बताना होगा। इस पर कर्मचारी पर्ची बनाकर देगा। इस प्रोसैस में मात्र एक मिनट से अधिक भी नहीं लगेगा और पर्ची बन जाएगी। विशेष काऊंटर:- ऊना अस्पताल आने वाले मरीजो को आभा मोबाइल एप से पर्ची बनाने के लिये विशेष काऊंटर लगाया गया है। अधिक जानकारी के लिए जिला नोडल अधिकारी दीपक चब्बा के मोबाइल न० 9882487364 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट ऊना