उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ
तहसील बैजनाथ में विभिन्न वसीका जैसे सेल डीड, गिफ्ट डीड, मॉर्टगेज डीड व वसीयत आदि का पंजीकरण रजिस्ट्रेशन का कार्य 18 मई से शुरू कर दिया गया है। तहसीलदार बैजनाथ पवन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि कोविड-19 के चलते कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नितांत आवश्यक है।
इसलिए यह कार्य अपॉइंटमेंट बेस्ड किया गया है। उन्होंने बताया कि जनता अपने किसी भी तरह की डीड का पंजीकरण करवाने से पहले तहसीलदार नायब तहसीलदार से दूरभाष पर संपर्क करके अपॉइंटमेंट जरूर लें। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को पंजीकरण हेतु अलग-अलग समय आवंटित किया जा सकेगा और कार्यालयों में भीड़ से बचा जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि बिना अपॉइंटमेंट के रजिस्ट्रेशन पंजीकरण कार्य नहीं किया जाएगा। तहसीलदार ने जनता से अनुरोध किया कि बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को वसीयत के पंजीकरण हेतु तहसील कार्यालय आने से बचें। क्योंकि वसीयत का पंजीकरण कानून के अनुसार अनिवार्य नहीं है तथा इस कार्य को बाद में भी स्थिति सामान्य होने पर किया जा सकता है।