ब्रेकिंग : बिलासपुर में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों का मंडी, कांगड़ा से नाता

रितिक शर्मा। घुमारवीं

जिला बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों व्यक्तियों का बिलासपुर से कोई नाता नहीं है। बल्कि यह लोग जिला अन्य क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं। इनमें एक चालक गुरूग्राम से मंडी जिला के चच्योट के लिए तीन सवारियों सहित आया था। वह चालक खुद दिल्ली का रहने वाला है। वहीं दूसरा चालक गुजरात के अहमदाबाद से जिला कांगड़ा के बैजनाथ क्षेत्र में पांच सवारियां छोड़ने आ रहा था। एसडीएम श्री नैणा देवी सुभाष गौतम ने बताया कि दोनों चालक रेड जोन से सवारियां लेकर आ रहे थे और इसके साथ ही प्रशासन द्वारा की गई प्राथमिक जांच में दोनों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे।

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि यह दोनों मामले हिमाचलियों के नहीं है बल्कि बाहरी राज्यों के चालकों के हैं जिन्हें क्वारेंटीन किया गया था। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर की सीमा में पहुंचने पर ही प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए इन दोनों को क्वारेंटीन कर लिया।  एसडीएम ने बताया दिल्ली से पहुंचे कोरोना पॉजिटिव को नैना देवी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखा गया था जबकि अहमदाबाद से सवारियों को लेकर आ रहे चालक को फॉरेस्ट रेस्ट हाउस स्वारघाट में रखा गया था। परसों ही इन दोनों के सैंपल लिए गए थे तथा रिपोर्ट आने के पश्चात ज्ञात हुआ है कि दोनों मैं करोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं।

नैना देवी रेस्ट हाउस में उक्त कोरोना पॉजिटिव के साथ अन्य 15 लोग भी रखे गए थे जबकि स्वारघाट वाले कोरोना पॉजिटिव के साथ अन्य 17 लोग थे। क्वारेंटीन सेंटर में रखे गए इन चालकों के साथ इनके द्वारा लाई गई सवारियों को भी रखा गया है। एसडीएम ने कहा कि इन दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इनके साथ व संपर्क में आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।