आचार संहिता से पहले जारी करें भर्ती परिणाम व पदोन्नति सूचियां

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों की आचार संहिता लागू होने से पहले शिक्षकों की भर्ती और पदोन्नति सूचियां जारी की जाएं । टीजीटी से हेडमास्टर के 220 पदों हेतु पदोन्नति सूची, टीजीटी से प्रवक्ता स्कूल न्यू अनुपूरक पदोन्नति सूची, जेबीटी से टीजीटी पदोन्नति सूची, पीईटी से डीपीई के 300 पदों हेतु आपेक्षित पदोन्नति सूची, जिलावार जेबीटी से हेडटीचर और सीएचटी पदोन्नति सूची , शारीरिक शिक्षकों व ड्राइंग मास्टर के पदों पर नई भर्ती और कमीशन आधार पर 2 साल से परिणाम न आने पर लटकी जेबीटी भर्ती आदि के अनुसार नियुक्तियां आचार संहित से पहले करने की अपील राजकीय टीजीटी कला संघ ने की है ।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष मदन, प्रदेश महासचिव विजय हीर, स्टेट प्रतिनिधि संजय ठाकुर, देश राज ,संघ प्रचारक ओम प्रकाश , प्रेस सचिव पवन रांगड़ा , जिला इकाईयों के प्रधान विजय बरवाल, संजय चौधरी, रविन्द्र गुलेरिया, राकेश चौधरी, डॉ. सुनील दत्त , नीरज भारद्वाज, रिग्जिऩ सैंडप , शेर सिंह ,पुष्पराज खिमटा, रामकृष्ण , अमित छाबड़ा, देशराज शर्मा ने प्रदेश सरकार से इन भर्ती और पदोन्नति सूचियों को शीघ्र जारी करने की अपील की है। प्रदेश में करीब चार हज़ार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है और पदोन्नति से भी एक हज़ार से अधिक पद भरे जाने हैं । ऐसे में समय पर डीपीसी करते हुए इन प्रक्रियाओं को आचार संहिता से पहले पूर्ण किया जाए ताकि बेरोजगार एवं शिक्षक वर्ग लाभान्वित हो सके । संघ ने स्कूल खोलने के मामले में भारी मानसून और कोविड की तीसरी लहर के अनुसार निर्णय लेने की अपील की है क्योंकि प्रदेश में मानसून काफी तबाही मचा रहा है और आए दिन सडक़ मार्ग बंद हो रहे हैं । ऐसे में ऑनलाईन शिक्षा को जारी रखने और बच्चों के कोविड टीकाकरण हेतु विशेष योजना निर्माण की अपील संघ ने सरकार से की है ।