नरेश धीमान। योल
छावनी क्षेत्र योल कैन्ट में सोमवार को कर्फ्यू ढील के दौरान उज्जवल हिमाचल द्वारा क्षेत्र का दौरा किया गया। ढील के दौरान आसपास के लोग अपने-अपने कार्य को करने के लिए बाजारों की तरफ निकल रहे हैं। योल पुलिस टीम द्वारा पूरी मुस्तैदी से कार्य करने और लगातार पुलिस द्वारा चैकिंग के कारण अब लोग साेशल डिस्टैंसिग का पूरा ध्यान रखे हुए हैं।
ऐसे में हम आपको योल के डाकघर व पीएनबी बैंक योल की सीधी तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं कि किस तरह लोग कोरोना से लड़ने को तैयार है। डाकघर के अंदर भी हर कर्मचारी अपने-अपने कार्यों में मास्क पहन कर अपनी सेवाए दे रहे हैं और साेशल डिस्टैंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
डाकघर में लोग मास्क पहन कर बड़े संयम से अपने-अपने कार्य करवा रहे हैं। वहीं, पीएनबी बैंक एटीएम में भी लोग साेशल डिस्टेंस में खड़े होकर अपनी बारी के इंतजार में हैं। ऐसे में पोस्टमास्टर ने कहा कि हमें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।