उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के भिन्न-भिन्न बाजारों के दुकानदारों ने कोरोना वायरस दौरान लगाए गए लॉकडाउन की अवधि का विबली का बिल व किराया माफ करवाने की प्रशासन से गुहार लगाई है। दुकानदारों ने बताया एक तो पहले ही उन्होंने कर्ज लेकर छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू किया था, ताकि अपना व परिवार का पेट पाल सकें। लेकिन कोविड-19 दौरान लगाए गए लोकडाउन कि अवधि में जो भी पैसे उन्होंने अर्जित किए थे वो सब खत्म हो गए। अब तो दुकाने खुलने की सूरत में उनमे सामान डालने के लिये भी उनके पास पैसे नही रहे हैं। वहीं दो-दो महीने का किराया उनकी रात की नींद चुरा रहा है।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वहीं आने वाले बिजली बिल की भी चिंता उनको अंदर ही अंदर खाए जा रही है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दुकान मालिकों को दो महीने का किराया माफ करने के निर्देश देते हुए बिजली बिल भी माफ किए जाएं, ताकि दुकानदारों को भी थोड़ी बहुत राहत मिल पाए। बताया जब से दुकानें खोलने की इजाजत मिली है तब से वो दुकाने तो खोल रहे हैं लेकिन ग्राहकों की कमी कारण पूरा समय दुकान पर बैठकर ही गुजारना पड़ रहा है। बताया इस आपात कालीन घड़ी में जिस तरह केंद्र सरकार ने हर वर्ग को राहत पहंुचाने का प्रयास किया है उसी तरह दुकानदारो को भी राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाए।