राहत पैकज संकट की घड़ी में करेगा संजीवनी का काम : घनश्याम शर्मा

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में फैली करोना महामारी के दौरान बिगड़ी अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने हेतु दिए गए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोसणा का जोरदार स्वागत करते हुए कहा है कि इस से संपूर्ण भारत के समस्त वर्गों के लोगों को राहत मिलेगी। घनश्याम शर्मा कहा कि इस राहत पैकेज से आकस्मिक उत्पन हालात को संजीवनी मिलेगी एवं हर वर्ग के लोगों के जख्मो पर मरहम लगेगा।

घनश्याम शर्मा अब प्रधानमंत्री के आर्थिकी पैकेज के एलान से हिमाचल को भी मौजूदा परिस्थितियों से उबरने में बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा खेती-किसानी को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी। औद्योगिक इकाइयां तेजी से दौड़ सकेंगी। घनश्याम शर्मा ने कहा कि मजदूरों, उद्योगों, किसानों के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिकी पैकेज के एलान पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि इससे श्रमिकों, किसानों, कुटीर उद्योगों और एमएसएमई सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी।

घनश्याम शर्मा ने कहा कि स्थानीय आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बड़े आर्थिक पैकेज के माध्यम से न केवल हिमाचल प्रदेश का एमएसएमई सेक्टर को नई ऊंचाईयां मिलेगी। कोरोना संकट के कारण लोकल छोटे एवं बड़े व्यवसायी के सामने कुछ विषम स्थितियां आई थीं, ये पैकेज उन्हें एक बार फिर से आगे बढ़ने के लिए एक नया होगा।