जोगिंद्रनगर में बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा शिवालय

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

सावन माह में उपमंडल जोगिंद्रनगर के शिवालयों में हजारों की तादात में शिव भक्तों ने शीश नवाज कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र के कुड व त्रिवेणी महादेव में शिव भक्तों की भीड़ सुबह पांच बजे ही उमड़ पड़ी।

यहां पर बम-बम भोले के जयघोष के साथ शिवभक्तों ने शिवलिंग पर दूध, गंगाजल अर्जित कर शिव की महिमा का गुणगान किया। शहर के प्राचीन सनातन धर्मसभा मंदिर, लक्ष्मी बाजार स्थित शिव मंदिर व सरकार द्वारा अधिकृत बाबा बालकरूपी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का खूब जनसैलाब उमड़ा रहा। शानन स्थित स्यूरी मंदिर में भी लोगों ने शिव अराधना की। सावन माह के पहले सोमवार को जोगेंद्रनगर शहर में लोगों ने खीर का भंडारा लगाकर भी शिव व पार्वती की पूजा अर्चना की।

  • महाशिव पुराण कथा में शिव व पार्वती का हुआ विवाह

जोगिंद्रनगर शहर के सनातन धर्मसभा मंदिर में चल रही महाशिव पुराण कथा के पांचवें दिन शिव व पार्वती का विवाह भी हुआ। इस दौराना भोलेनाथ की बारात कथा स्थल में निकाली गई। जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिव व पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य पर सुंदर झांकियां भी निकाली गई।

जिसमें शिव भक्तों ने बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। महिलाओं ने नाचते झूमते शिव व पार्वती के विवाह का आनंद उठाया। कथावाचक आचार्य तिलक शर्मा ने बताया कि महाशिव पुराण कथा में शिव व पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य पर प्रसाद भी बांटा गया। उन्होंने बताया कि महाशिव पुराण में सावन माह में शिव अराधना के महत्व पर भी शिव भक्तों को अवगत करवाया गया।