ज्ञान ज्योति बीएड कॉलेज रजोल के छात्र-छात्राओं ने विश्व स्वास्थय दिवस पर किया योग

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्याालय रजोल में विश्व स्वास्थय दिवस पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग किया छात्रों के साथ शिक्षको ने भी योग किया विश्व स्वास्थय दिवस पर महाविद्याालय की प्राचार्या विजेयता चौधरी ने सभी छात्रों को संम्बोधित करते हुऐ योग के फायदे बताए साथ ही छात्रों को प्रतिदिन योग करने के लिऐ प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि यदि बच्चों का शरीर व दिमाग स्वस्थ होगा तो उनका पढ़ाई में मन लगेगा जो उन्हें कामयाबी की तरफ लेकर जाएगा। विजेयता चौधरी ने कहा कि योग को साल में सिर्फ एक दिन नहीं करना है बल्कि इसे जीवन में अपनाना है तभी यह सार्थक होगा इस मौके पर महाविद्याालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।