हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश- बर्फबारी का अलर्ट जारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी-बारिश के आसार हैं। शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को धूप खिली रही। हालांकि कई क्षेत्रों में बादल भी छाए रहे। अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की कमी भी दर्ज हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 16 और 17 दिसंबर को बर्फबारी और बारिश की संभावना है। बीते दिन हुई बारिश और बर्फबारी के बाद हिमाचल वादियों को निहारने के लिए पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ रही है। मनाली सोलंग नाला में भी पर्यटक बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। बर्फ देखने की चाह में सैलानी हिमाचल का रूख कर रहे हैं। पर्यटकों की बर्फ देखने की चाहत उन्हें हिमाचल की ओर खींच रही हैं। पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं और उन्हे इस बार विंटर सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है। क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर अभी से ही पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करवा ली है। शिमला, कुल्लू- मनाली, चंबा, धर्मशाला में होटल पैक हो चुके हैं।

हिमाचल की राजधानी शिमला में सैलानियों को इस बार क्रिसमस के मौके पर बर्फबारी का दीदार हो सकता है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि बर्फबारी तापमान पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि शिमला में 3 दिसंबर के आसपास शुरू हुई है। ऐसे में आने वाले दिनों में बर्फबारी की उम्मीद है। पिछले 30 सालों में सैलानी सिर्फ दो बार साल 1991 और साल 2016 में ही क्रिसमस पर बर्फबारी का आनंद उठा सके हैं।