उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक नूरपुर शहर के बाजार में चौंक चौधरियां दा खूह से न्याजपुर तक आज से मुरम्मत और टाइल लगाने का कार्य शुरू हो जाने से शहर में खुशी की लहर। नूरपुर शहर के मेन बाजार की हालत काफी दयनीय हो गई थी जिस कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त था। शहर के लोगों द्वारा नगरपरिषद से बार बार इसकी दशा सुधारने की गुहार लगाई जा रही थी जिस पर अमल करते हुए नगर परिषद ने बाजार की दशा सुधारने के लिए कार्य शुरू करवा दिया गया। यह जानकारी जानकारी देते हुए कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने कहा कि बाजार की दयनीय हालत को देखते हुए इसकी मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसके चलते नूरपुर बाजार में वाहनों का प्रवेश कार्य समाप्ति तक पूरी तरह बंद रहेगा।
उन्होंने वाहन चालकों, स्थानीय व्यापारियों और शहर वासियों से पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बिना लोगो के सहयोग से कार्य को पूर्ण नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मना करने के बाद भी कुछ लोग जबरन अपने वाहनों को बाजार में लेकर आ रहे है जिस से कार्य करने में बाधा उत्पन हो रही है। उन्होंने कहा कि आज छुटी होने के बावजूद वह खुद ओर उनका स्टाफ कार्य स्थल पर उपस्थित होकर कार्य का निरीक्षण कर रहे है ताकि कार्य को सही तरीके से और समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुरम्मत कार्य और टाइल डालने के बाद उसको अच्छे से पकड़ करने में कुछ समय लगता है ।जिसके चलते रास्ते को कुछ दिनों तक बंद रखना पड़ रहा है।
इस मामले पूर्व विधायक अजय महाजन का कहना है कि शहर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। लोगों की चिरकाल से चली आ रही सड़क व गली-मोहल्लों की सड़कों का जनहित में मरम्मत कार्य के माध्यम से ठीक किया जा रहा है। इस मामले में नूरपूर प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि शहरवासियों की जनहित समस्याओं का समाधान किया जाए। सरकार की व्यवस्था परिवर्तन की नीति से शहर को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
संवाददाताः विनय महाजन