उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी के लिए शुक्रवार शाम राहत भरी खबर लेकर आई। बीते 16 जून को जिला के सरकाघाट उपमंडल के दिल की बीमारी से पीड़ित एक 39 वर्षीय कोरोना पाजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नेरचौक डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती इस मरीज को शुक्रवार को सरकाघाट भेज दिया गया है। जहां अभी मरीज को एतिहातन तौर पर आईसोलेशन में रखा जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक डा. जीवानंद चौहान ने कहा कि पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती सरकाघाट के कोरोना पाजिटिव मरीज की रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है।
उन्होंने कहा कि मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर सरकाघाट भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब मंडी जिला में एक कोरोना पाजिटिव संक्रमित मामला रह गया है। बता दें कि बीते 16 जून शाम एक कोरोना पाजिटिव मामला सामने आया था। संक्रमित दिल की बीमारी से ग्रस्त था और अपने ईलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ गया हुआ था। संक्रमित वर्तमान में सरकाघाट में रहता है और मूल रूप से धर्मपुर क्षेत्र के घरवासड़ा का है। मामले में संक्रमित सरकाघाट अस्पताल में फ्लू ओपीडी में चेकअप करवाने गया था।जहां ऐतिहातन तौर पर कोविड-19 सेंपल लिया गया था। जो कोरोना पाजिटिव आया था। वहीं संक्रमित व्यक्ति को ईलाज के लिए डेेडिकेटिड कोविड अस्पताल नेरचौक ले जाया जा गया था। जहां आज नेगेटिव रिपोर्ट आने पर वापिस भेज दिया गया है।