ज्वाली में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

Republic Day will be celebrated with pomp in Jwali
गणतंत्र दिवस से पूर्व रिहर्सल करते एक्स सर्विसमैन, पुलिसकर्मी, वनरक्षक, स्कूली बच्चे
उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

विधानसभा क्षेत्र ज्वाली स्थित मिनी सचिवालय ज्वाली में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें उपमंडलाधिकारी जवाली महेंद्र प्रताप सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे। मंगलवार को कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर तहसीलदार ज्वाली बालकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में रिहर्सल की गई। जिसमें एक्स सर्विसमैन, पुलिस, वन विभाग सहित सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर सेरी मंच से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे शिक्षा मंत्री

बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत गानों पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली के प्रिंसिपल हरभजन सोहल, डीपीई अजय कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाता : चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।