उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
उपमंडल फतेहपुर के सेना से रिटायर्ड अधिकारियों व जवानों ने भरमाड़ स्थित कंटीन को जल्द खोलने की सेना बिंग व स्थानीय प्रशासन से अपील की है। सेना से रिटायर्ड हो चुके अधिकारियों व जवानों ने बताया जब से कोविड-19 के चलते लॉकडाउन लगाया गया है, तब से कंटीन को भी बंद रखा गया है, लेकिन अब जब लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए 5 घंटे की छूट दी गई है, तो इस दौरान भरमाड़ स्थित सेना कंटीन को भी कार्य करने की अनुमति होनी चाहिए, ताकि सेना से रिटायर्ड जबान खुद को मिलने वाली सुविधा का लाभ उठा सके।
बताया कंटीन बंद रहने की सूरत में उन्हें बाहर बाजार से महंगे दामों पर जरूरत का सामान खरीदना पड़ रहा है। साथ ही कहा उन्हें लियुकर लेने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सेना बिंग एवं शासन व प्रशासन से निवेदन किया है कि उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन में दी गई छूट के समय अनुसार कंटीन खोलने की भी अनुमति दी जाए।