औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषित रसायन की मौजूदगी…! मचा हड़कंप

आईआईटी मंडी व जम्मू का बद्दी-बरोटीवाला के भूजल को लेकर बड़ा खुलासा

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

आईआईटी मंडी और जम्मू के शोधकर्ताओं ने प्रदेश के बद्दी-बरोटीवाला औद्योगिक क्षेत्र के भूजल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शोधकर्ताओं ने क्षेत्र के भूजल में कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषक तत्वों के प्रसार का विश्लेषण किया है। इसमें उन्होंने पाया कि इस इलाके के भूजल में कैंसर का कारण बनने वाले प्रदूषित रसायन की मौजूदगी पाई है। बता दें कि भारत में खेती और पीने के लिए ज्यादातर भूजल का इस्तेमाल होता है लेकिन तेजी से शहर, कारखाने और आबादी बढ़ने की वजह से भूजल का इस्तेमाल बहुत अधिक बढ़ गया है।

इससे पानी की गुणवत्ता खराब हो रही है। खासकर उत्तर भारत में पानी की बहुत खराब स्थिति है। कुछ ऐसा ही हाल हिमाचल प्रदेश के बद्दी-बरोटीवाला इंडस्ट्रियल एरिया का है। यहां कारखानों की वजह से जमीन के नीचे के पानी में जहरीले पदार्थ मिल गए हैं। इनकी संख्या सरकार द्वारा बताए गए सुरक्षित मात्रा से कहीं ज्यादा हैं। ऐसे गंदे पानी को पीने से लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं, जिनमें 2013 से 2018 के बीच कैंसर और किडनी की बीमारी के भी बहुत मामले सामने आए हैं।

इसको लेकर आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपक स्वामी और उनके शोध छात्र उत्सव राजपूत ने आईआईटी जम्मू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नितिन जोशी के साथ मिलकर एक शोध पत्र प्रकाशित किया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...