शिक्षा खंड जवाली में मल्टी टास्क वर्करों का परिणाम घोषित

चैन गुलेरिया। जवाली
प्रारंभिक शिक्षा खंड जवाली के अधीन आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं व राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में मल्टी टास्क वर्करज के पदों हेतू लिए गए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा खंड अधिकारी जवाली नीना देवी ने बताया कि उपमंडलाधिकारी जवाली ने मल्टी टास्क वर्कर का परिणाम घोषित कर दिया है।
जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला जवाली (छात्र) में सरोज बाला पत्नी स्व उत्तम चंद, ठंगर में निशा रानी पत्नी स्व जीवन कुमार, जवाली (छात्रा) में रिंकू कुमारी पत्नी स्व कुलदीप कुमार, देहरी पनालथ में मनोज कुमार पुत्र हरबंस लाल, हवाल में मीना कुमारी पत्नी स्व शाम लाल, घाड़ में संयोगिता देवी पत्नी स्व अनिल कुमार, करडियाल में कुमारी सुमन पत्नी स्व रविन कुमार, फारियां में रक्षा देवी पत्नी स्व जगदीश चंद, बनाडा में प्रवीण कुमारी पत्नी स्व रणजीत सिंह, चलवाड़ा में वंदना कुमारी पत्नी स्व रूप लाल, मतलाहड़ में आकृति पत्नी स्व कुंदन लाल, नरगाला में आरती देवी पत्नी स्व केवल सिंह, भनेई में बिंदु पत्नी स्व संजय कुमार, मकड़ाहन में रजनी देवी पत्नी स्व वीर सिंह, सोहड़ा में ललिता देवी पत्नी स्व नरेश कुमार, जैसर में मंजू देवी पत्नी स्व महिंदर सिंह, भलूँ में रमा देवी पत्नी स्व रजनीश कुमार, पलौहड़ा में पुष्पा देवी पत्नी स्व बजिन्दर सिंह, टियुकरी में कविता शर्मा पत्नी स्व सतीश कुमार, चनियाला में सीमा देवी पत्नी स्व देस राज, गुगलाडा में अनीता देवी पत्नी स्व सुनील कुमार, भगलाहड़ में विशंभर सिंह पुत्र प्रकाश चंद, नानाहार में अंजू देवी पत्नी स्व सुनील कुमार, थप्पल में पूजा देवी पत्नी तिलक राज, ख़बल में नीना कुमारी पत्नी करतार सिंह , हरियां में मीना कुमारी पत्नी स्व सुरिंदर कुमार, बैह मैहसकर में रीना देवी पत्नी संजीत कुमार,अनूही में रजनी देवी पत्नी इंद्र सिंह, मस्तगढ़ में जगदेव सिंह पुत्र रत्न चंद, गुजरबस्ती में अंजना देवी पत्नी स्व कृष्ण कुमार, ठेहडू में उषा देवी पत्नी अजीत सिंह, कालदू में अशोक कुमार पुत्र उत्तम चंद, सिद्धपुरघाड़ में संदीप कुमार पुत्र चंदन कुमार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैरा में रक्षा देवी पत्नी स्व राम लाल, हरियां में मनीषा देवी पत्नी स्व शिव कुमार, खरोटा में पूनम कुमारी पत्नी स्व बलविंदर सिंह, राजकीय मिडल स्कूल भलूँ में कुलदीप सिंह पुत्र खुन्दू राम, समकेहड़ में पूजा देवी पत्नी स्व निरंजन सिंह, ठेहडू में रेवा देवी पत्नी स्व कल्याण सिंह, भनेई में शिव राज पुत्र गांधी राम, ढन में मंजू देवी पत्नी स्व सुनील कुमार की सिलेक्शन हुई है। इसके अलावा राजकीय माध्यमिक पाठशाला ठंगर के परिणाम को कुछ कारणों के चलते रोका गया है।
प्रारंभिक शिक्षा खंड जवाली अधिकारी नीना कुमारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिनका चयन हुआ है वो 7 अगस्त तक ज्वाइन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थी को स्कूल प्रबंधन समिति के साथ एक एग्रीमेंट, मेडिकल तथा चरित्र प्रमाण पत्र बनवाकर तथा जो विधवा नगर पंचायत के अधीन आती हैं, उनको नगर पंचायत सचिव से लिखवाकर व तहसीलदार से सत्यापित विधवा प्रमाण पत्र तथा पंचायत के अधीन आने वाली विधवाओं को पंचायत सचिव से लिखवाकर व बीडीओ से सत्यापित विधवा प्रमाण पत्र साथ लाकर जमा करवाना होगा।