विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएःABVP

Results of all postgraduate courses of the university should be declared soon: ABVP
विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएःABVP

उज्जवल हिमाचल। शिमला
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद् द्वारा मुख्य मांगे जो प्रशासन के समक्ष रखी गई-
1. विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएं।
2.आरएमई व परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि को बढ़ाया जाए।
3. स्नातकोत्तर पुनमूल्यांकन के परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएं।
4. विश्वविद्यालय की मूल्यांकन प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जाए जिसमें आने वाले समय में परीक्षा परिणाम समय पर घोषित हों।

इकाई अध्यक्ष करण भटनागर ने कहा कि एक तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन बड़ी-बड़ी बातें करता है कि परीक्षा के बाद 40 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। पर हम देखते हैं लगभग पिछले 4 महीनों से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालय परिसर की भर्तियों में हुई धांधलियों की जांच कराने की मांग को लेकर एसएफआई ने किया धरना प्रदर्शन

विद्यार्थी परिषद् परीक्षा नियंत्रक से यह मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए जाएं और हजारों छात्रों को राहत प्रदान की जाए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बड़ी संख्या में छात्र अनुत्तीर्ण पाए जाते हैं।

लेकिन उसके बाद भी पुनः मूल्यांकन के परिणाम घोषित नहीं किए जाते है। इसकी वजह से आज का छात्र मानसिक पीड़ा से जूझ रहा है, विद्यार्थी परिषद् में मांग करती है पुनः मूल्यांकन का रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किया जाए।
दिशांत जरयाल
वि वि इकाई प्रिंट मीडिया सह प्रमुख
78075-17330

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।