रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने वरिष्ठ पेंशनर्स को किया सम्मानित

Retired Employees Welfare Association honored senior pensioners
रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन नादौन का वार्षिक समारोह आयोजित
उज्जवल हिमाचल। नादौन

रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन नादौन का वार्षिक समारोह साहित्य सदन में धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह मिन्हास ने की। इस कार्यक्रम में 75 पेंशनर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के आरंभ में सबसे पहले वर्ष 2022 में स्वर्गवास हुए पेंशनर्स को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 13 वरिष्ठ पेंशनर्स व चार फैमिली पेंशनर्स को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

सभी वरिष्ठ पेंशनर्स ने अपनी जीवन यात्रा के अनुभव सांझा किए। एसोसिएशन के महासचिव सुदेश कुमार ने संगठन के 2022 के कार्यों की जानकारी दी। अध्यक्ष धर्म सिंह मिन्हास व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास शर्मा ने पेंशनर्स एसोसिएशन की सुंदरनगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी सदस्यों की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना की और पेंशन से संबंधित अन्य जानकारियां साझा की।

यह भी पढ़ें : नादौन में ढाबे के कर्मचारियों के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपिटाई

समारोह में उर्मिला देवी पत्नी विशेश्वर दत्त शर्मा निवासी नादौन ने एसोसिएशन को ₹21000 की राशि भेंट स्वरूप प्रदान की। इसके अतिरिक्त शांति देवी पत्नी सुखदेव निवासी गांव सलोह तथा शांति देवी पत्नी स्वर्गीय हरिचंद निवासी गांव मंडियानी ने ग्यारह ग्यारह सौ रुपए की राशी एसोसिएशन को भेंट स्वरूप प्रदान की। सभी सदस्यों ने इन तीनों का इस भेंट के लिए आभार व्यक्त किया।

समारोह के दौरान 90 वर्ष की आयु वर्ग में रामस्वरूप व कमला कपिल नादौन निवासी तथा ज्वालामुखी निवासी पुरुषोत्तम दास, 85 वर्ष आयु वर्ग में प्रेमदास निवासी गांव कुठार, राम कुमार शर्मा निवासी गांव नादौन, तुलसीराम कानूनगो निवासी गांव अम्ब, बिशन दास निवासी गांव चौकी चौरान, मुंशी राम लखन पाल निवासी गांव धनेटा, शांति देवी निवासी गांव सलोह, शांति देवी पत्नी हरिचंद निवासी गांव मंडयानी के अतिरिक्त 80 वर्ष पर कर चुके उर्मिला शर्मा निवासी गांव नादौन, केसर चंद्र निवासी गांव भदरूं, हरिचंद लखन पाल निवासी गांव घलोल, ओम प्रकाश शर्मा निवासी गांव पंसाई, भगवान दास निवासी गांव डोडन, कौशल्या देवी निवासी गांव जसोह तथा जगदीश चंद्र निवासी गांव भड़ोली कुटियारा को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।