सरकार ने निगम के पेंशनरों को सुविधा से रखा है वंचित

निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक हुई संपन्न

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला कांगड़ा की मासिक बैठक आज कांगड़ा में चमन लाल एंडोर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्मन हुई। जिसमें भी बलराम प्ररी प्रदेश अध्यक्ष, रमेश रैना जिला महाम‌ी, रजनीश शमी मुख्य सलाहकार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता पेंशन के साथ देने पर निगम प्रबन्धन व हिमाचल सरकार का धन्यवाद किया गया। निगम प्रबन्धस्ता सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया कि निगम के पेंशनरों को सुविधा से वंचित रखा है।

उच्च न्यायलय तथा सर्वाोतम न्यायलय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। जो पेंशनर न्यायलय में गए थे केवल उन्हें 65-70-75 वर्ष की आयु पूरी करने पर 5-10-15 प्रतिशत वेतन बढ़ौतरी का लाभ दिया गया। जबकि बाकी पेंशनारों को इसका लाभ अभी तक नहीं दिया गया है। वहीं दूसरे विभागाें को 01-01-2016 से देय वेतन मान का अेरियर दो किस्त जारी कर दी गई हैं। जिससे साफ जाहिर है कि निगम के वरिष्ठ नागरिकों के साभ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जोकि सहन करने योग्य नही है। दो वर्षों से पेंशनरों को चिकित्सा विलों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। जोकि गंभीर समस्या है।

बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया प्रबन्धन व हिमाचल सरकार 31 मई से पहले-2 देम भक्षों का भुगतान नहीं करती है तो वरिष्ठ नागरिकों काे धरना प्रदर्शन इत्यादि कड़ा निर्णय लेना पडेगा जोकि न सरकार के हित में होगा और न नाहि निगम के हित में होगा होगा तथा इसकी सारी जिम्मेवारी हिमाचल सरकार की होगी। बैठक में संसार पठानिया, कस्तुरीलाट राज, रतीला राम, अमरनाथ, सुशील कुमार, निर्मल सिंह, मोहर लालू- देवी, विधादेवी, कृष्णा इत्यादि  लगभग 10 सदस्यों ने भाग लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें