सेवानिवृत अर्ध सैनिक बलों ने शिमला में सरकार के खिलाफ़ खोला मोर्चा

Retired para military forces open front against government in Shimla
सेवानिवृत अर्ध सैनिक बलों ने शिमला में सरकार के खिलाफ़ खोला मोर्चा

शिमलाः सेवानिवृत अर्ध सैनिक बल के जवानों ने हिमाचल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है आज शिमला में एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन एसोसिएशन के बैनर तले रिटायर्ड सैनिक बलों ने अपनी मांगों को लेकर शेरे पंजाब से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली और अगले दस दिन में मांगे न माने जाने पर चुनाव मैदान में उतरने की चेतावनी भी दी है।

एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वी.के. शर्मा ने बताया कि 70 वर्षों से पैरामिलिट्री जवानों को शहादत पर एक सैनिक के समान दर्जा नहीं मिल रहा है जबकि देश की रक्षा में और किसी भी आपदा की स्थिति में पैरामिलिट्री के जवान हमेशा खड़े रहते हैं। बावजूद इसके उनको किसी भी तरह की पहचान नहीं दी गई है। इसके अलावा अर्धसैनिक बल बोर्ड के गठन की लगातार मांग की जा रही है जिसका गठन सरकार नहीं कर रही है। सेवानिवृत्त होने पर जो पेंशन सम्मान के रूप में मिलती थी, वह भी 2004 से बंद है।

सरकार से कई बार आग्रह किया गया लेकिन कोई भी सकारात्मक कदम सरकार नहीं उठा रही है इसलिए मजबूरन आज उम्र की इस दहलीज पर पैरामिलेट्री जवानों को सड़क पर उतर कर विरोध जाहिर करना पड़ रहा है। अगर सरकार अब भी नहीं मानती हैं तो मुख्यमंत्री की चुनौती को स्वीकार करते हुए पैरामिलिट्री के जवान 68 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरने को मजबूर होंगे।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।