नए बजट से केंद्र सरकार ने अपनी ही बैसाखियों को मज़बूत करने का किया काम

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

राजस्व एवं बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर निशाना साधा है। मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट केवल और केवल भाजपा बचाओ, मोदी बचाओ वाला बजट है। उन्होनें कहा कि इस बजट से केंद्र सरकार ने अपनी ही बैसाखियों को मज़बूत करने का काम किया है और संघीय ढांचे के साथ अन्याय किया है। उन्होनें कहा कि अगर भाजपा सरकार एस तरह ही करती रही तो दूसरी सरकारे कोर्ट का रुख करती रहेगी।

उन्होने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश को इस बजट से बहुत सारी उम्मीदें थी कि आपदा के लिए सरकार बड़ा पैकेज देगी, पर एस तरह नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पिछले साल त्रासदी हुई, जिसके बाद से प्रदेश सरकार लगातार केंद्र से मदद की गुहार लगा रही है, परंतु केंद्र भाजपा सरकार वाले राज्यों को रेवडिय़ां बांटने में व्यस्त है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें