8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

Review meeting held on December 8 to prepare for counting of votes
सक्षम अधिकारी के माध्यम से जारी किए गए पहचान पत्र के द्वारा ही सभी प्रवेश कर सकेंगे

नालागढ़ः निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर ने आज नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों के साथ 08 दिसम्बर, 2022 को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव मतगणना का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल पर सुरक्षा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर सक्षम अधिकारी के माध्यम से जारी किए गए पहचान पत्र के द्वारा ही सभी प्रवेश कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः शिमला में जल्द शुरु होगा डिजिटल रुपए

उन्होंने उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को कहा कि मतगणना कक्ष में ई.वी.एम और पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक-एक एजेंट के नाम फार्म नम्बर 18, तीन पासपोर्ट साईज फोटो व आधार कार्ड 04 दिसम्बर, 2022 को सांय 05.00 बजे तक भरकर उपमण्डलाधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें ताकि समय पर पहचान पत्र जारी किए जा सके।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार तथा मतगणना एजेंट मतगणना कक्ष में प्रातः 07.00 बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए 14 टेबल तथा 01 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए स्थापित किए जाएंगे। मतगणना कक्ष में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।