बहुल प्रतिभा के धनी एवं उच्च शिक्षित प्रिंसिपल मुंशी राम वर्मा संवारेंगे रावमापा भुनाड़ के विद्यार्थियों का भविष्य

Rich in talent and highly educated Principal Munshi Ram Verma will shape the future of the students of Ravmapa Bhunad
बहुल प्रतिभा के धनी एवं उच्च शिक्षित प्रिंसिपल मुंशी राम वर्मा संवारेंगे रावमापा भुनाड़ के विद्यार्थियों का भविष्य

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
गत दिन पूर्व जिला सिरमौर तहसील शिलाई के गांव पोहटा मानल निवासी मुंशी राम वर्मा खेरी क्षेत्र के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला भुनाड में बतौर प्रधानाचार्य कार्यभार संभाल चुके हैं। प्रवक्ता अंग्रेजी पद से पद्दोनत होकर प्रधानाचार्य बनें मुंशी राम वर्मा ने प्राथमिक शिक्षा सन् 1985 में प्राथमिक विद्यालय मानल से पूरी की तथा सन् 1992 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई से 12वी की परीक्षा उतीर्ण की।

स्नातक शिक्षा के लिए नाहन कॉलेज गये और सन् 1995 में कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की। स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला गए। जहाँ से सन् 1997 में अंग्रेजी विषय मे स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। यही नहीं, बल्कि एलएलबी, बीएड तथा ग्रामीण विकास विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि भी प्राप्त की।

यह भी पढ़ेंः सरकारी सेवा में नियमित कार्यकाल कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था में लिया जाएः संजीव गुलेरिया

सन् 1999 में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता चयनित हुए तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी बोंच से अपने सरकारी सेवा क्षेत्र की शुरआत की। इससे पूर्व मुंशी राम वर्मा सिरमौर के शिलाई, पोंटा साहिब, भंगानी व रामपुरघाट में अपनी सेवाएं दे चुके है।

अक्टूबर माह 2022 में पदोन्नत होकर बतौर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुनाड में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। पूर्व में मुंशी राम वर्मा के भांजे संत राम वर्मा भी डलहौजी व चंबा में बतौर लेबर इंस्पेक्टर दस वर्ष अपनी सेवाएं दे चुके है।

साधारण परिवार व परिवेश में जन्मे मुंशी राम वर्मा का व्यक्त्तिव विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादाई है। जहां आज सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय है और लोग निजी विद्यालयों की ओर रुख कर रहे। वहीं, मुंशी राम वर्मा जैसे उच्च शिक्षित व गुणी प्रधानाचार्य से निश्चित तौर पर विद्यार्थी प्रेरित होगें।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।