जेबीटी पदों पर जेबीटी कोर्स वालों की नियुक्ति सही निर्णय

एसके शर्मा। हमीरपुर
जेबीटी पदों पर केवल डीएलएड यानि जेबीटी कोर्स कर चुके शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय सराहनीय है हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर, उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, सचिव देश राज सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने इस कदम को उचित नीतिगत निर्णय बताया है । संघ सदस्यों के अनुसार प्राथमिक स्कूलों में यदि बीएड धारकों की नियुक्ति की जाती तो यह एनसीटीई के वर्ष 2001 से 2015 तक बनाए गए नियमों के विपरीत होती, क्योंकि प्रदेश में बीएड धारकों का प्रशिक्षण प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति हेतु नहीं करवाया जाता है और डीएलएड, ईटीटी, जेबीटी कोर्स को प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण हेतु करवाया जाता है। ऐसे में बीएड धारकों को प्राथमिक स्कूलों में नियुक्त करने की एनसीटीई की 2 वर्ष पुराने अधिसूचना के चलते प्रदेश में यह भर्ती प्रक्रिया अधर में थी और वर्ष 2019 में हुए कमीशन और इस वर्ष बैच आधारित भर्तियों की प्रक्रिया अपूर्ण थी। ऐसे में प्रदेश सरकार ने साहसिक निर्णय लेते हुए जेबीटी पदों पर बीएड धारकों की बजाय जेबीटी कोर्स करने वाले 20 हजार अभ्यर्थियों को ही पात्र माना है और 1842 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हुआ है। इसके अलावा संघ ने सरकार से अपील की है कि हेडमास्टर व लेक्चरर पदों पर टीजीटी शिक्षकों की पदोन्नति सूची भी अगले सप्ताह जारी की जाए। संघ ने शिक्षा मंत्री के शीघ्र कोविड नेगेटिव होने की कामना करते हुए शिक्षकों को कोरोना योद्धा श्रेणी में शामिल करने की अपील की है।