- Advertisement -spot_img
6.3 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

‘सही पोषण ही है स्वस्थ जीवन का आधार’

बगेहड़ा, चलोह, चबूतरा और पनोह पंचायत में लोगों को किया जागरुक

Must read

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

महिला एवं बाल विकास विभाग की ‘सशक्त महिला योजना’ और ‘वो दिन’ योजना के तहत सोमवार को विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत बगेहड़ा, चलोह, चबूतरा और पनोह में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पोषण स्वास्थ्य और विकास का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह न केवल एक बुनियादी मानवीय आवश्यकता है, अपितु स्वस्थ जीवन का आधार भी है।

उचित वृद्धि एवं विकास की आधारशिला के लिए जीवन के प्रारंभिक चरण, विशेषकर गर्भधारण से बाल जीवन के प्रथम 2 वर्षों की 1000 दिनों की समय अवधि से ही उचित आहार और व्यवहार आवश्यक हैं। इस कालखंड के दौरान बच्चे की पोषण स्थिति प्रत्यक्ष रूप से मां की पोषण स्थिति से जुड़ी होती है और इसके प्रति आम लोगों में जागरुकता बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से सुजानपुर खंड में पंचायत स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः शिमला में स्कूल के बाहर गाड़ी खड़े करने पर होगी कड़ी कार्यवाही

कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रमों के इस द्वितीय चरण का उद्देश्य बच्चों विशेषकर शिशुओं और महिलाओं के अच्छे पोषण के मूल संदेश के साथ समुदाय व देश में कुपोषण की चुनौतियों का समाधान करने के लिए जनसमुदाय को संवेदनशील बनाना है। इन कार्यक्रमों में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, जलशक्ति, कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारी भी लोगों के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर रहे हैं।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, संतुलित आहार, उचित स्वास्थ्य, स्वच्छता, आहार विविधीकरण, सूक्ष्म पोषक तत्व पूरकता, बायोफोर्टिफिकेशन और न्यूट्रीशन स्मार्ट एग्रीकल्चर इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों के मार्गदर्शन के अलावा बच्चों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है। कुलदीप सिंह चौहान ने स्थानीय समुदाय विशेषकर महिलाओं से इस संवाद की निरंतरता को बनाए रखने का आह्वान किया ताकि सभी के लिए पोषण और स्वास्थ्य के राष्ट्रीय एवं वैश्विक लक्ष्यों की पूर्ति संभव हो सके।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: