एक्स सर्विसमैन ऑफ 32 फील्ड रेजिमेंट ने मनाया 69वां राइजिंग-डे

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एक्स सर्विसमैन ऑफ 32 फील्ड रेजिमेंट 69वां राइजिंग-डे कांगड़ा के सागर ग्लोरी होटल में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें पूर्व सैनिकों ने चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सर्विस के दिनों को याद किया। कार्यक्रम मेजर जनरल एसएस चड्ढ़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम के आयोजक सूबेदार हिमाल चंद राणा रहे। इस कार्यक्रम में हिमाचल के साथ पंजाब हरियाणा के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया व उन्हें इस दौरान सम्मानित किया गया। राइजिंग डे पर रेजिमेंट के शहीद हुए वीर सैनिकों को भी 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर जनरल एस एस चड्डा ने कहा कि रेजिमेंट 1 जुलाई 1956 में शुरू हुई थी और इस रेजिमेंट में कई उपलब्धियां हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम छोट-छोटे ग्रुप बनाकर हर गांव, शहरों के युवाओं को प्रेरित करेंगे कि आर्मी में रेजिमेंट में कैसे जवाइन करना इस बारे जानकारी देंगे। इसी के साथ कार्यक्रम के आयोजक हिमाल सिंह राणा ने कहा कि राइजिंग डे जब हम सर्विस में होते थे तो या समारोह यूनिट में मनाते थे लेकिन अब हम पेंशनर्स होते हुए भी इस कार्यक्रम को मना रहें हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...