बढ़ती मंहगाई से जनता परेशान, कैसे मनाएं शिवरात्रि

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

देश-प्रदेश की जनता के मानो अच्छे दिन आ गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले ही आसमां छू रही हैं। सब्जियों के दाम पहले से ही आसमां की बुलदिंयों पर है, अब शिवरात्री के ठीक पहले फलों के दामों मे भी बढ़ाेतरी हुई है। इसका बड़ा कारण बाजार पर सरकार प्रशासन का नियंत्रण न होना। सब्जी मंडी में भले ही व्यापारियों को कम दामों पर फल मिले, लेकिन वह मौका देख बाजार में चाैका मार जनता को लुटने पर तुले हैं। सोलन में शिवरात्रि आते ही फलों के दाम बढ़ गए हैं।

हालांकि शिवरात्री को देखते हुए लागत भी ज्यादा है, लेकिन सब्जी मंडी की तुलना में बाजारों में फल दो से चार गुना तक बिक रहे हैं। इस से पूर्व खाद्य आपूर्ती विभाग के पास बाजार की चाबी होती थी और वह थोड़ा बहुत नियंत्रण होता ही था, लेकिन अब पूरा नियंत्रण मानो व्यापारियों को ही दे दिया हो।

अन्नदाता पिछले सौ से अधिक दिनों से सड़कों पर कृषि बिलों के विरोध में यू ही नहीं बैठे हैं। बात करते हुए व्यापारियों ने बताया कि शिवरात्री के दौरान दाम बड़ गए हैं, फलों की मांग बढ़ रही है। वहीं, जनता बढ़ती मंहगाई से परेशान हैं व सरकार को कह रही है कि मंहगाई को नियंत्रण रखने के लिए कोई नीति तैयार करें।