कुल्लू में ‘मेरी ब्यास जीवन की आस’ कार्यक्रम का ‘योग’ से हुआ आगाज़

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मोहल नेचर पार्क में योगाभ्यास के साथ ही ‘मेरी ब्यास जीवन की आस’ कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान वालंटियर्स द्वारा ब्यास नदी की सफाई की गई। वहीं, स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

वन विभाग के मोहल नेचर पार्क में जिला प्रशासन के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘मेरी ब्यास जीवन की आस’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार शाम के समय ब्यास नदी के किनारे हजारों दिए जलाए जाएंगे और महाआरती कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि मंगलवार सुबह के समय आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों के द्वारा योग का अभ्यास करवाया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने भाग लिया और योगाभ्यास की बारीकियों को भी जाना। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने नेचर पार्क में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों का भी जायजा लिया। कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के द्वारा विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है। शाम के समय ब्यास नदी की महाआरती की जाएगी जिसमें सैकड़ों लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।