गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा

उज्जवल हिमाचल। चंबा

भरमौर-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च महामार्ग 154 ए पर स्थित बनीखेत के पास सिलेंडरों से भरे ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क के एक और पलटने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलेंडरों से भरे तीन ट्रक जो खाली सिलेंडर लेकर जालंधर जा रहे थे, आगे चल रहे ट्रक पीबी 11डीई 9277 जिसे 30 वर्षीय बिहारवासी राजकुमार पुत्र वशिष्ठ गांव परवाह, डाकघर आंदोली, तहसील परिहार, जिला सीतामढ़ी, बिहार चला रहा था।

जानकारी के अनुसार ट्रक के आगे गोवंश आ गया जिसको बचाते हुए ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क की एक और जा गिरा। जिससे चालक राजकुमार को गंभीर चोटें आई। पीछे ट्रक लेकर आ रहे उसके साथी ट्रक चालकों ने तुरंत घायल राजकुमार को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया जहां राजकुमार अभी उपचाराधीन है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें