उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क
प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं एक मामला लिग्गा-हुटटा संपर्क मार्ग पर सामने आया है जहां एक बाइक के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और चालक की मौके पर ही जान चली गई है। इस मामले की पुष्टि एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि खरौठी गांव का डोगरू बाइक पर सवार होकर लिग्गा से खरौठी की ओर आ रहा था।
इसी दौरान सियूला के समीप एक तीखे मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मृतक की पहचान डोगरू राम निवासी खरौठीए सलूणी के रूप में हुई है। उन्होंने बतया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।