चंबा में लुढ़की टाटा सूमो…! एक की गई जा*न, चालक घाय*ल

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चम्बा के सुंडला-बिहाली मार्ग पर एक टाटा सूमो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान भुवनेश कुमार निवासी गांव गल, डाकघर टिकरू तहसील सलूणी के रूप में हुई है। वहीं घायल चालक दिलशाद निवासी गांव पटेरनी डाकघर खरोटी तहसील सलूणी का मेडिकल कॉलेज चम्बा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार दिलशाद और भुवनेश मंगलवार देर रात टाटा सूमो में सवार होकर घर की ओर जा रहे थे। जब वे जुआनी नामक मोड़ के पास पहुंचे तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने भुवनेश को मृत घोषित कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक चम्बा अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...