तेज रफ्तार बाईक को बचाते समय हुआ ये बड़ा हादसा…! 100 फीट गहरी खाई में लुढ़की कार

उज्जवल हिमाचल। गोहर

उपमंडल गोहर के कटलोग में बाईक को बचाने के चक्कर में कार सवार कार सहित सड़क से नीचे करीब 100 फुट नीचे दूसरी सड़क में जा गिरा। जिससे कार चालक को मामूली चोटें आई है। जानकारी के अनुसार कार चालक सौजु राम निवासी गांव दाड़ी (तुना) अपनी आल्टो कार नम्बर HP32B3361 से चैलचौक से दाड़ी अपने घर की ओर जा रहा था लेकिन जैसे ही कार कटलोग के पास पहुंची आगे से आ रही तेज़ रफ़्तार बाईक को बचाने के चक्कर में कार अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे गुड़ाहरी लिंक सड़क मार्ग पर जा गिरी। जिससे कार मालिक को मामूली चोटें आई है। स्थानीय लोगों में दिनेश पहाड़िया सहित अन्य लोगों ने कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला व 108 की मदद से गोहर सिविल अस्पताल उपचार हेतु भेज दिया है गनीमत यह रही कि जब यह हादसा हुआ कार में एक व्यक्ति ही व्यक्ति सवार था।

संवाददाता : संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें