उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। वहीं एक ऐसा मामला ज्वाली के मैरा के पास सामने आया है। जहां एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बस का स्टीयरिंग लॉक होने के कारण बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया जिससे कि बस नाले में जा गिरी गई।
हादसा इतना भयानक था कि बस में सभी सवारियों की चीख पुकार मच गई। लेकिन जैसे ही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई तो स्थानीय लोगों ने बस में फसे घायल यात्रियों को निकाले में जुट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को उपचार के लिए एम्बुलैंस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही एम्बुलैंस मौके पर पहुंच गई।
संवाददाताः विनय महाजन