उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा के घुरकड़ी में तेज गति के चलते पिछले कल बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसकी सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो सामने आया है। इस दौरान युवक एक निजी स्कूल की बस के बीच सड़क में मुड़ने के कारण तेज गति से बाइक चलाने से अपना नियंत्रण खो बैठा। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
खुद को संभालते हुए युवक तुरंत ही खुद ही उठ कर सड़क के किनारे चला गया। इस दौरान उसकी बाइक करीब 10 से 15 मीटर तक घसीटटे हुए चली गई। युवक भी पलटे खाते हुए बीच सड़क पर ही गिरा। स्थानीय दुकानदारों की मदद से युवक की मरहम पट्टी करने के बाद युवक को उसके घर भेज दिया गया।