मंडी में ट्रक और स्कूटी की जोरदार भिडंत, महिला की गई जा*न

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

मंडी के उपमंडल बल्ह के लोहारा में एक सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के समय महिला स्कूटी पर लिफ्ट लेकर अपने घर बग्गी के समीप गनियुरा जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल बल्ह के बग्गी क्षेत्र के गांव की रहने वाली रमा देवी ने एक स्कूटी चालक से घर जाने के लिए लिफ्ट दी। इसके उपरांत जैसे ही स्कूटी लोहारा बस स्टॉप के समीप पहुंची तो स्कूटी के पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मारी दी।

टक्कर लगने से स्कूटी चालक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर जा गिरा। जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी महिला ट्रक के टायर की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक महिला नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मी का काम करती थी। वहीं स्कूटी चालक को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद्र ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस की आगामी जांच जारी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें