कार में घर लौट रहा था परिवार, ट्रक ने ली मां-बेटी की जा*न

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पुलिस थाना रक्कड़ के तहत ग्राम पंचायत भरोली जदीद निवासी मां-बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुलतार चन्द पुत्र देशराज शर्मा दिवाली की रात अपने परिवार के साथ कार में लुधियाना से अपने घर भरोली जदीद आ रहे थे। लुधियाना से आते वक्त चौहाल (होशियारपुर) के तीखे मोड़ों पर सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें रजनी देवी (38) पत्नी कुलतार चन्द व उसकी पुत्री मान्य शर्मा (6) की मौत हो गई। गाड़ी में कुलतार चन्द व उसका 10 वर्षीय बेटा भी सवार थे, जोकि सुरक्षित हैं। कुलतार चन्द लुधियाना में निजी कम्पनी में कार्यरत है।

सूचना के मुताबिक जब यह हादसा हुआ, उसके बाद रजनी देवी को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं मान्या शर्मा को इलाज के लिए डीएमसी लुधियाना ले जाया गया, जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि प्रधान भरोली जदीद अनीश धीमान ने की है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें